Skip to main content

जीवन में सफलता मिले तो घमंड मत करना



महाभारत के युद्ध में अर्जुन और कर्ण के बीच घमासान चल रहा था । अर्जुन का तीर लगने पर कर्ण का रथ 25-30 हाथ पीछे खिसक जाता , और कर्ण के तीर से अर्जुन का रथ सिर्फ 2-3 हाथ ।
लेकिन श्री कृष्ण थे कि कर्ण के वार की तारीफ़ किये जाते, अर्जुन की तारीफ़ में कुछ ना कहते ।
अर्जुन बड़ा व्यथित हुआ, पूछा , *हे पार्थ ! आप मेरे शक्तिशाली प्रहारों की बजाय कर्ण के कमजोर प्रहारों की तारीफ़ कर रहे हैं , ऐसा क्या कौशल है उसमें ?*
श्रीकृष्ण मुस्कुराये और बोले-- *हे कौन्तेय ! तुम्हारे रथ की रक्षा के लिए ध्वज पर हनुमान जी, पहियों पर शेषनाग लिपटे हैं और सारथी-रूप में खुद नारायण तीनों लोकों का भार लिये बैठा हूँ । उसके बावजूद उसके प्रहार से अगर ये रथ एक हाथ भी खिसकता है तो उसके पराक्रम की तारीफ़ तो बनती है ।*
कहते हैं युद्ध समाप्त होने के बाद जैसे ही श्री कृष्ण रथ से उतरे , रथ स्वतः ही भस्म हो गया । वो तो कर्ण के प्रहार से कब का भस्म हो चुका था, पर नारायण बिराजे थे इसलिए चलता रहा । ये देख अर्जुन का सारा घमंड चूर चूर हो गया ।
*कभी जीवन में सफलता मिले तो घमंड मत करना, कर्म तुम्हारे हैं पर आशीष ऊपर वाले का है । और किसी को परिस्थितिवश कमजोर मत आंकना, हो सकता है उसके बुरे समय में भी वो जो कर रहा हो वो आपकी क्षमता के भी बाहर हो । लोगों का आंकलन नहीं,  मदद करो ।*          

💐💐 *जय श्री राम *💐💐
......................

Comments

Popular posts from this blog

both Like

*मुस्कान और मदद ये दो*          *ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना*         *अधिक आप दूसरों पर*            *छिड़केंगे उतने ही*        *सुगन्धित आप स्वंय होंगे..

देर से ही सही मिलता जरूर है

*_✏अगर रास्ता खूबसूरत है तो,_*                      *_पता कीजिये_*         *_किस मंजिल की तरफ जाता है !_*     *_लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,_*      *_कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!_*                 *_मेहनत का फल और_*                    *_समस्या का हल_*         *_देर से ही सही मिलता जरूर है._*

God Only Tell This...

जरा इतना तो बता दो प्रभु, यह कैसी लगन लगा रहे हो,               मुझ में रहकर मुझ से ही , अपनी तलाश करवा रहे हो ....  🙏 *जय श्रीकृष्ण*🙏