कर दिया तूने उजाला जीवन के हर मोड़ पे,
वरना इस दुनिया में हर कोई चला जाता है दिल तोड़ के..
तेरे दर पे जबसे आया,कोई कमी नहीं है मेरे घर में,
मेरा हर काम हो जाता है तेरे सामने हाथ जोड़ के.....।
जब भी मैं बुरे हालातों से घबरात! हूँ..!
तब मेरे गुरू जी कि आवाज़ आती है "रुक मैं आता हूँ"..!!
वरना इस दुनिया में हर कोई चला जाता है दिल तोड़ के..
तेरे दर पे जबसे आया,कोई कमी नहीं है मेरे घर में,
मेरा हर काम हो जाता है तेरे सामने हाथ जोड़ के.....।
जब भी मैं बुरे हालातों से घबरात! हूँ..!
तब मेरे गुरू जी कि आवाज़ आती है "रुक मैं आता हूँ"..!!
Comments
Post a Comment