अगर कभी भारी संकट आ जाए तो माँ कुंती की तरह भगवान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करो कि प्रभु मेरे जीवन में यह दुःख ना आता तो मै आपको कैसे स्मरण करता ? मै अपने सुखों में उलझकर कहीं दिग्भ्रमित ना हो जाऊँ, इसीलिए आपने मेरे ऊपर यह कृपा की है।
🙏🏻हर पल प्रभु को धन्यवाद दो और दिल से यह भाव गाते रहो,
तेरी मेंहरवानी का है बोझ इतना,
जिसे मै उठाने के काविल नहीं हूँ.
मै आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
दर पे भी आने के काविल नहीं हूँ
🙏🏻हर पल प्रभु को धन्यवाद दो और दिल से यह भाव गाते रहो,
तेरी मेंहरवानी का है बोझ इतना,
जिसे मै उठाने के काविल नहीं हूँ.
मै आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
दर पे भी आने के काविल नहीं हूँ
Comments
Post a Comment