Skip to main content

Beautiful Prayer

प्रार्थना - ए मालिक तेरे बंदे हम

ए मालिक तेरे बंदे हम ,
ऐसे हों हमारे कर्म ,
नेकी  पे चलें और बदी से डरें ,
ताकि हँसते हुए निकले दम ।
ए मालिक ............

ये अँधेरा घना छा रहा,
तेरा इंसान घबरा रहा ।
हो रहा बेखबर ,
कुछ ना आता नज़र ।
सुख का सूरज छुपा जा रहा ,
है  तेरी रोशनी में जो दम ।
तू अमावस को कर दे पूणम ।
नेकी पर चलें और बदी से डरें ,
ताकि हँसते हुए निकले दम ।
ए मालिक ..............

जब ज़ुल्मों का हो सामना ,
तब तू ही हमें थामना ।
वो बुराई करें , हम भलाई करें ,
नहीं बदले की हो कामना ।
बड़ उठे प्यार का हर कदम ,
और मिटे वैर का यह भ्रम ।
नेकी पर चलें और बदी से डरें ,
ताकि हँसते हुए निकले दम ।
ए मालिक .

Comments

Popular posts from this blog

both Like

*मुस्कान और मदद ये दो*          *ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना*         *अधिक आप दूसरों पर*            *छिड़केंगे उतने ही*        *सुगन्धित आप स्वंय होंगे..

देर से ही सही मिलता जरूर है

*_✏अगर रास्ता खूबसूरत है तो,_*                      *_पता कीजिये_*         *_किस मंजिल की तरफ जाता है !_*     *_लेकिन अगर मंजिल खूबसूरत हो तो,_*      *_कभी रास्ते की परवाह मत कीजिये !!_*                 *_मेहनत का फल और_*                    *_समस्या का हल_*         *_देर से ही सही मिलता जरूर है._*

God Only Tell This...

जरा इतना तो बता दो प्रभु, यह कैसी लगन लगा रहे हो,               मुझ में रहकर मुझ से ही , अपनी तलाश करवा रहे हो ....  🙏 *जय श्रीकृष्ण*🙏